निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद के आह्वान का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी समर्थन करेगी. शनिवार को पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोला कि केवल BPSC की परीक्षा ही नहीं बल्कि हम लोग जितने पेपर लीक हो रहे हैं उन सब मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे.
उन्होंने बोला कि बिहार बंद के क्रम में सिर्फ बाजारों को बंद किया जाएगा.
सड़क और रेल यातायात बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरजेडी का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए बोला कि विपक्ष की एक पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों से निवेदन करूंगा कि वे बिहार बंद का समर्थन करें. कांग्रेस और वाम दल की पार्टियां का नाम लेते हुए उन्होंने बोला कि जब आप छात्र अभ्यर्थियों के समर्थन में हैं तो आंदोलन सबका है आप भी छात्रों की सहायता करें.
इससे पहले BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 3 जनवरी को बिहार में चक्का जाम किया गया था. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोक दी थीं. प्रदेश के लगभग 12 जिलों में नेशनल और स्टेट हाईवे को जाम किया गया था. पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना के सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया था.