कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं उनका भी सत्यापन किया जा रहा है.
मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डीएम का यह बयान कोर्ट में पीके की जब पेशी नहीं हुई थी तब का है.डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आगे बोला कि 15 गाड़ियों को सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के जरिए आग्रह करना चाहूंगा कि जो निर्धारित स्थल है, जिसको धरना प्रदर्शन करना है वहीं करें. ये (गांधी मैदान) प्रतिबंधित स्थल है. यहां धरना प्रदर्शन बिल्कुल न करें. अगर किसी ने यहां फिर से धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की तो हम सख्ती से उससे निपटेंगे. उन्होंने बोला कि अब मामला उच्चत्तम न्यायालय में जा चुका है. सभी लोग अपनी बात वहीं पर रखें. जो न्यायालय का फैसला होगा, वो सभी लोगों को मान्य होना चाहिए. बता दें कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. री-एग्जाम की मांग हो रही थी. पीके ने यहां तक बोला था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कम से कम एक बार छात्रों की बात सुन लें. गांधी मैदान में धरना देने पर उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बावजूद प्रशांत किशोर वहां डटे रहे. इसके बाद यह पूरा एक्शन हुआ है.