ये व्यवस्था और भी अहम तब हो जाता है जब यहां देश भर के श्रद्धालु आते हैं.
"आरजेडी नेता ने बोला, "अतः मेरी सरकार से अपील है कि वो घायलों का लिस्ट जारी करें. उनको उनके परिजनों तक सुरक्षित वाहन से पहुंचाने का प्रबंध करें तथा उनके संपूर्ण इलाज का जिम्मा सरकार त्वरित रूप से उठाए. बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इस मामले की गंभीरता को समझा जाए और अभी से भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जिससे विचलित करने वाली पिक्चर सामने न आए."शक्ति यादव ने बोला, "बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाने का अलग पैनल बनाया जाए. गंभीर रूप से जख्मी को एयर एंबुलेंस की सहायता से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो. ट्रेनों और एयर टिकट का किराया कम करें ताकि लोग अपने लोगों से जल्द मिल सकें. उन्हें उनके परिजनों से मिलने में आसानी हो. इस दुर्घटना में जख्मी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की महादेव से प्रार्थना है."