संवाद
प्रयागराज ऑनलाइन डेस्क। संगमनगरी में आस्थ का महापर्व महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। हरदिन देश-दुनिया से भक्तों का तीर्थराज पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्ण कमा रहे हैं।
पर 29 जनवरी को तीर्थराज में दिलदहाला देने वाला हादसा हो गया। मौनी अमावस्या की रात अचानक भगदड़ मच गई और 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद एक जानकारी सामने आई कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मौत हो गई। हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में तबियत खराब होने से कारण उप निरीक्षक अंजनी कुमार राय की मौत हुई है। भगदड़ के कारण उनकी जान नहीं गई।
प्रयागराज महाकुंभ हादसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आई। रात एक से दो बजे के बीच हुई भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत और 60 श्रद्धालुओं के घायल होने के बाद एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। दावा किया जा रहा था कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ड्यूटी पर लगे थे। भक्तों को बचाने के कारण उनकी कुचल कर मौत हो गई। हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों की तरफ से बताया गया कि सब इंस्पेक्टर की मौत भगदड़ के कारण नहीं हुई। उनकी अचानक तबियत खराब हुई और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांसें थम गई। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अंजनी कुमार राय बहराइच जिले में तैनात थे। वह प्रतिनियुक्ति पर महाकुंभ नगर आए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि महाकुंभ में तबीयत खराब होने से सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय की मौत हो गई। एसआई की मौत के बारे में प्रयागराज पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया। इसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय का परिवार अभी गोरखपुर में रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। अंजनी कुमार की छवि एक इमानदार और तेज-तर्राक पुलिस अफसरों में की जाती थी। वह प्रदेश के कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके थे। अपराधी अंजनी कुमार राय के नाम से थर-थर कांपते थे।
मृतक अंजनी कुमर राय मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे। वह गाजीपुर में बसूका गांव के मूल निवासी बताए जा रहे है। लेकिन उनका परिवार वर्तमान में गोरखपुर में रहता है। अंजनी राय चार भाइयों में सबसे छोटे थे। सबसे बड़े भाई कृष्णानंद राय प्रयागराज में दरोगा हैं। मृतक अंजनी के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि अंजनी का परिवार गोरखपुर में रहता है। अंजनी की 3 बेटियां है और 1 बेटा है जो सबसे छोटा है। इन दिनों वह महाकुंभ नगर के अस्थायी थाना झूंसी कोतवाली में तैनात किए गए थे। सिपाही तेज नारायण गुप्ता की लिखित शिकायत पर झूंसी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।