एनडीए सरकार नहीं बनेगी.
बता दें कि राहुल गांधी 18 दिनों के भीतर आज दूसरी बार बिहार आए हैं. चुनावी वर्ष है. कार्यकर्ता उत्साहित हैं. आज स्वतंत्रता सेनानी व दलित आइकॉन जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में राहुल गांधी सम्मिलित होने आए हैं. इस बार पहली दफा ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस ने खुलकर तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. इससे पहले 18 जनवरी को पटना आए थे.दरअसल बिहार की राजनीति जाति के इर्द गिर्द घूमती है. जातीय समीकरण साधने की कोशिश में कांग्रेस है. दलित वोटों पर नजर है. पहले मुसहर समाज से आने वाले दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को कांग्रेस में सम्मिलित कराया गया और अब स्वतंत्रता सेनानी व दलित नेता रहे जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर राहुल गांधी पटना आए हैं. देखना होगा कि इसका प्रभाव चुनाव में कितना होता है.