समस्तीपुर सदर अस्पताल में सभी मजदूरों की कराई गई जांच
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले में लॉक डाउन के छठे दिन इटावा से 88 मजदूरों को सवार कर समस्तीपुर करीब 1.30 बजे के करीब पहुंचा । जिसपर स्थानीय पत्रकारों एंव व्यवहार न्यायालय के कर्मियों की नजर पड़ी । उपरान्त सभी बस में सवार लोगों का सदर अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच कराने हेतू लाया गया । जहां ना तो कोई चिकित्सक थे और नाहीं कोई जांचकर्ता । सभी मजदूरों को पुर्जा रविशंकर दूबे, राजेश कुमार वर्मा की पहल पर कटाया गया । ताजुब्ब की बात है की हमारे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है की बिहार के सीमाओं को सील कर सघन जांच किया जा रहा है । लेकिन बिना जांच के ही सैकडों मजदूर यूपी से बिहार की सीमा पार करते हुऐ समस्तीपुर तक आ पहुंचा जिन्हें कुशेश्वरस्थान, रोषड़ा, अंगारघाट इत्यादि पहुंचने है । लेकिन किसी भी जिले में इनलोगों की जांच नहीं किया गया । ऐ आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया है । भूखे प्यासे लोगों को व्यवहार न्यायालय के कर्मियों सहित राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के मीडिया प्रभारी द्वारा भोजन करवाने के उपरांत जांच शुरू कराया गया । उक्त लोगों की जांच किऐ जाने के बाद जिला प्रशासन की दायित्व बढ़ जाता है । अगर इनलोगों में से कोई भी व्यक्ति पोजिटिव मिल जाते है तो । घंटों तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे ।अब देखना यह है की ऐ सभी मजदूर नेगेटिव पाये जाते है या इनमें से कोई पीड़ित पोजिटिव भी है । समाचार भेजे जाने तक पुरी तरीक़े से जांच रिपोर्ट नहीं आया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma