काशीचक थाना में पदस्थापित थे मनोज चौधरी, रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया
नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र में एक 36 वर्षीय सिपाही के गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया गया है । बताया जाता है कि मृतक जवान काशीचक थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत थे । बताया जाता है कि जवान हिसुआ थानाक्षेत्र चितरघट्टी ग्राम निवासी रामधनी चौधरी सिपाही मनोज कुमार मनोरंजन काशीचक थाना से शाम क़ो घर आने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था । परिजनों ने बताया कि वह हिसुआ पहुंचने के बाद घर में फ़ोन किया कि मैं हिसुआ थानाक्षेत्र के धनवां ग्राम अपने ससुराल जा रहा हूँ । रविवार की शाम 06 बजे के बाद उसने घर फ़ोन किया कि हम सब्जियां ले रहे हैं तुरंत घर आ जाएंगे । परिजनों ने बताया कि जब शाम क़ो 7 बजे से ज्यादा समय हो गया तो परिजन परेशान हो गए । वहीं रात्रि 08 बजे के बाद सभी परिजन मोटरसाइकिल से इधर -उधर खोजने निकल गया । काफी खोजबीन के बाद पता चला कि धरमपुर ग्राम के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दिया है । परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान का मृत शरीर रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है औऱ मोटरसाइकिल बगल में गिरा पड़ा है । मोटरसाइकिल का लाईट जल रहा था । घटनास्थल से परिजनों ने हिसुआ थाने क़ो फ़ोन से सूचना दिया । सूचना मिलते हीं गुर्दे राजकुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची । सारी प्रक्रिया पुरी कर पुलिस जवान की लाश क़ो कब्जे में लेकर थाने लायी है । जहां से आज सुबह में पार्थिव शरीर क़ो पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया । मृतक जवान अपने पीछे एक पुत्र औऱ चार पुत्री तथा पत्नी की भरापुरा परिवार छोड़ गया । पुलिस ने कहा विभागीय प्रक्रिया पुरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर परिजनों क़ो सौंपा जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma