अपराध के खबरें

9वीं की छात्रा ने जलकुंभी से बनाए सेनेटरी पैड, जानिए क्यों हैं खास

संवाद 

हम सभी ने कभी ना कभी जलकुंभी जरूर देखी होगी. ग्रामीण इलाकों में नदियों और तालाबों के सतह पर उगने वाले ये हर-भरे पौधे आमतौर पर परेशानियों का कारण होते हैं, क्योंकि अमूमन इनका कोई काम नहीं होता. मुजफ्फरपुर की 9वीं की छात्रा ने इन जलकुंभियों की मदद से ऐसा आविष्कार कर किया जिसकी चर्चा बिहार से लेकर दिल्ली तक हो रही है. दरअसल जिले के मनीयारी हाई स्कूल में नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा नीधी ने जलकुंभी से सैनिटरी पैड बना दिया है. 

निधि की मानें तो पैड बनाने की प्रक्रिया करीब एक महीने में पूरी हो जाती है. इसके लिए जलकुंभी को इकट्ठा कर उसे धूप में सुखाते हैं. सूखने के बाद जलकुंभी को पीसा जाता है. फिर पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार होता है. पेस्ट को रेक्टेंगुलर शेप देकर धूप में सुखाया जाता है. फिर रूई के दो लेयर के बीच इसे रखा जाता है और इस तरह तैयार सैनेटरी पैड हो जाता है. ये पैड जितना अनोखा है उतना ही ईको फ्रेंडली भी. चूंकि इसमें किसी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं होता. इसलिए इसे नष्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. लिहाजा ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live