अपराध के खबरें

त्यागपत्र के बाद आज बीजेपी जॉइन कर रहीं सुहेली मेहता, JDU में निरंतर गिर रहा विकेट, क्या हैं इशारा ?

संवाद 


सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू से तीन दिन पहले त्यागपत्र देने वाली सुहेली मेहता (Suheli Mehta) आज गुरुवार (11 मई) को बीजेपी जॉइन करने जा रही हैं. बीजेपी प्रदेश दफ्तर में दोपहर तीन बजे प्रोग्राम है. सुहेली मेहता कुशवाहा समाज से आती हैं. जेडीयू में प्रवक्ता रह चुकी हैं. आरजेडी कोटे के मंत्री आलोक मेहता की बहन हैं. एक के बाद एक नीतीश कुमार की पार्टी से विकेट गिर रहा है. सियासत गलियारे में इशारा को लेकर तरह-तरह की जिक्र हें.सोमवार (8 मई) को जेडीयू से त्यागपत्र देने के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस सुहेली मेहता ने कई कठिन इल्ज़ाम लगाए थे. पार्टी के अंदर की पोल खोली थी. सुहेली मेहता ने कहा था कि जेडीयू जैसी पार्टी में वह नहीं रह सकती हैं जहां महिलाओं को मानसिक रूप से अपमानित किया जाता है. 

यह भी कहा था कि शर्तों के साथ राजनीति करने के लिए कहा जाता है. 

जेडीयू में महिलाओं का मान-सम्मान, आत्मसम्मान सही सलामत नहीं है इसलिए वह पार्टी में नहीं रह सकती हैं.सुहेली मेहता ने यह भी कहा था कि शराब माफिया को सरकार का संरक्षण मिलता है. गरीबों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भेजा जा रहा है. गरीबों का शोषण किया जा रहा है. जिस जंगलराज के विरुद्ध में नीतीश लड़ाई लड़े वो आज सरकार बनाने के लिए उसी आरजेडी के साथ जाकर मिल गए. जनता की उम्मीदों पर नीतीश कुमार खरे नहीं उतरे. कर्मचारियों में नाराजगी है.वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी दिल्ली में करीब 1:30 बजे बीजेपी में सम्मिलित होंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. जेडीयू में नीतीश के बाद वह नंबर दो थे. कुर्मी समाज से हैं. नीतीश के गृह जिले नालंदा से आते हैं. इसके पहले उपेंद्र कुशवाहा भी जेडीयू छोड़ अपनी पार्टी आरएलजेडी (RLJD) बना चुके हैं. जल्द एनडीए में आ सकते हैं. अमित शाह से मिल चुके हैं.बता दें कि सम्राट चौधरी भी बीजेपी से पहले जेडीयू में ही थे. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बन गए हैं. वह भी कुशवाहा समाज से आते हैं. नीतीश लव-कुश (कुर्मी-कुशवाहा) फॉर्मूले के मदद से सियासत करते हैं. और उसी में बीजेपी सेंध मारी करने की प्रयत्न में है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live