अपराध के खबरें

भारत-नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तानी महिला गिरफ्तार, दो-दो पासपोर्ट में मिली ये अलग-अलग सूचना


संवाद 

हरलाखी थाना इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा से बुधवार (20 सितंबर) की शाम लगभग 6 बजे एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है. गुरुवार (21 सितंबर) की शाम गिरफ्तारी का मामला सामने आया. पकड़ी गई 28 वर्षीय महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की रहने वाली मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में की गई. वह पिपरौन जटही बॉर्डर पर सीमा पार कर रही थी. बता दे कि भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान पिपरौन जटही कस्टम चेक पोस्ट पर रोज की तरह बुधवार की शाम को ड्यूटी कर थे. करीब 6 बजे बॉर्डर पर लोगों के आने-जाने के दौरान विदेशी महिला भारत से नेपाल की तरफ आती दिखी. वह दिखने से भारतीय नहीं लग रही थी तो एसएसबी ने शक के आधार पर रोका और पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया. 

28 वर्षीय विदेशी महिला की पहचान उज्बेकिस्तान की रहने वाली मुखब्बत मुरोडोवा के रूप हुई.


बताया जा रहा है कि महिला के पास दो एक ही नाम के दो पासपोर्ट मिले, लेकिन दोनों में अलग-अलग वैधता की सूचना पाई गई. एसएसबी द्वारा पूछताछ के दौरान महिला ने अपने मोबाइल में पासपोर्ट दिखाया, लेकिन इसी दौरान एसएसबी ने उसके मोबाइल में ही एक दूसरे पासपोर्ट को भी देख लिया. दोनों पासपोर्ट पर नाम तो एक ही थे लेकिन पासपोर्ट नंबर एवं वैधता दोनों अलग-अलग पाया गया. महिला ने अपना वीजा दिखाने से भी मना कर दिया.48वीं वाहिनी जयनगर के कमांडेंट ने बताया कि 2 अलग-अलग पासपोर्ट मिलने एवं वीजा नहीं दिखाने को लेकर उक्त विदेशी महिला को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को बुधवार की रात्रि को सुपुर्द कर दिया गया. विदेशी महिला के पास से 2 एटीएम कार्ड, एक महंगा फोन, कपड़े और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इस विषय में थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया गिरफ्तार विदेशी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live